सीहोर. बढ़ते सड़क हादसों से बचते के लिए सरकार द्वारा कई जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है लेकिन फिर भी हादसों में कोई कमी नहीं आ रही है. लोग लगातार अपनी मौत को दावत देते हुए वहां तेज चला रहे है. तेज रफ़्तार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का एक मामला सामने आया है.
इंदौर-भोपाल स्टेट हाईवे पर खोखरी के पास हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से युवक घायल हुए हैं. घायलों को 108 एम्बुलेंस से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार भोपाल से इंदौर की ओर जा रही थी, तभी वह अचानक बेकाबू होकर पलट गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. मौके पर ही कोलार निवासी यश, हर्ष और कुणाल की मौत हो गई, जबकि कार्तिक और कुशाग्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
आस-पास के ग्रामीणों ने जब शोर कि आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी. जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से सीहोर जिला अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरू कर दी है.
मुकुल रॉय की फोन टैपिंग याचिका खारिज
माल्या संपत्ति जब्त मामला- सुनवाई अप्रैल में
गंगोत्री में हिमस्खलन की वजह से बन गई झील