कानपुर: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से आये दिन कई मामले सामने आते रहते है. वही इस बीच फतेहपुर के थरियांव में घरेलू विवाद से परेशान युवक ने दूसरी पत्नी के साथ रविवार प्रातः जहरीला पदार्थ खा लिया. जिला हॉस्पिटल में डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. गंभीर अवस्था में पति को कानपुर रेफर किया गया है. वही थरियांव थानाक्षेत्र के गांव मंडासरांय रहवासी रामकिशोर दिवाकर (35) ने दो वर्ष पूर्व ममेरे भाई राकेश की पत्नी रेखा देवी (40) रहवासी ढोडियाही थाना मलवां के साथ कोर्ट मैरिज की थी. तत्पश्चात, घर के समक्ष बने दूसरे मकान में रहने लगा था.
प्रथम पत्नी रुहल देवी (30) सास सावित्री देवी तथा तीन बच्चों काजल (7), अमित (5), पायल (2) के साथ पुराने घर में रहती है, तथा श्रम करके परिवार का पालन-पोषण करती है. आमने-सामने रहने के कारण महिलाओं के मध्य अक्सर कलह होता था. वही रामकिशोर इन दिनों बेरोजगार था. रामकिशोर परिवार से खाने कमाने के लिए कुछ भूमि मांग रहा था. इसी बात के दौरान दोनों पत्नी के मध्य झगड़ा चल रहा था. रविवार प्रातः लगभग नौ बजे रामकिशोर तथा रेखा ने सल्फास की गोलियां खा लीं.
घटना की जानकारी प्राप्त होने पर परिजन दोनों को हॉस्पिटल ले गए. जहां रेखा की मौके पर मृत्यु हो गई है. पति को डॉक्टरों ने कानपुर के हैलट रेफर कर दिया. थाना इंचार्ज एमपी सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंच कर जांच की गई. पूरा केस घरेलू कलह का है. दोनों पत्नियों के मध्य आपसी झगड़ा चल रहा था. इसी के साथ पुलिस द्वारा पुरे मामले की जाँच की जा रही है.
राजस्थान के लोगों को जल्द मिलेगा फ्लोरिड मुक्त पानी, गहलोत सरकार की तैयारियां तेज
जीतू पटवारी पर दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा, भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह की मांग
चोरी के शक में बुजुर्ग को पेड़ से बांधकर पीटा, जांच में जुटी पुलिस