कहावत में कहा गया है कि ढूंढने से तो भगवान भी मिल जाते हैं पर ऐसा कि कुछ अनोखा और अद्धुत नज़र वाकिया देखने मिला जब एक पिता पिछले 24 साल से अपनी बेटी को तलाश कर रहा था लेकिन उसने हार नहीं मानी. वो शख्स हर रोज़ अपनी बेटी को ढूंढें निकल जाता है पर एक दिन अचानक 24 साल बाद उसकी मुलाकात अपनी खोई हुई बेटी से हो जाती है. सुनने में शायद किसी फिल्मी स्टोरी से जैसा लग रहा होगा पर यह बात बिल्कुल सच है.
दरअसल मामला चीन के सिचहाउन प्रांत का है जहां वांग मिंगकिंग चीन के चेनग्दू सिटी में पहले फल बेचने का काम किया करते थे. घटना साल 1994 की है जब वांग अपनी दुकान पर फल बेचने में व्यस्त था उसी दौरान उनकी बेटी गायब हो गयी. लड़की के पिता वांग इसकी रिपोर्ट पुलिस को कराई. वांग ने पुलिस को इसकी रिपोर्ट लिखा दी और वह खुद भी उसकी तलाश में जुट गए लेकिन तब वांग की बेटी नहीं मिली. वांग रोजाना थाने जाते लेकिन वहां से निराश होकर लौटते.
जब पुलिस भी वांग की बेटी को तलाशकर हार गई तब भी इस बाप की उम्मीद नहीं टूटी और देखिए इस घटना के 24 साल बाद वांग को अपनी खोई हुई बेटी वापस मिल गई. वांग ने खोई हुई बेटी की तलाश जारी रखी और अपने कांटेक्ट भी बनाये इसी बीच उसने अपने कुछ साथियों की सहायता से 24 पहले खोई बेटी का स्केच तैयार किया. स स्केच में उन्होंने यह जानने का प्रयास किया कि वांग की बेटी साल 2017 में कैसी दिखती होगी.
वांग ने अपनी बेटी का स्केच का सोशल मीडिया पर इस स्केच को पोस्ट करना शुरू किया. इसी दौरान जिलिन की रहने वाली कांग यिंग जो की नजर इस पोस्ट पर पड़ी, जिसमें दिखाया गया स्केच बिल्कुल उसके जैसा था. इसके बाद उसने 16 मार्च को वांग से मिलने का फैसला किया. इस मुलाकात के बाद वांग को भी लगा कि यही उसकी बेटी है. परिवार ने एक डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया. इसके बाद जब डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आई तो वांग को पता चला कि 24 वर्ष पहले गायब हुई उनकी बेटी कांग यिंग जो ही हैं. जब यह बात दोनों बाप-बेटी को पता चली तो दोनों एकदूजे से लिपटकर खूब रोए. वांग और उनकी खोई बेटी की यह घटना किसी फ़िल्मी स्टोरी से कम नहीं है.
फेसबुक ऐप्प पर एक क्लीक से करे मनचाहा रिचार्ज
IPL 2018 : फिर क्रिकेट ने रोकी करोड़ों लोगों की सांसे, धड़ाम से मैदान पर गिरा यह खिलाड़ी
नेट स्पीड में क्यों Jio पिछड़ गया है बाकि कंपनियों से...