पाकिस्तानी किशोर रमजान को मिल पायेगा पिता का साथ

पाकिस्तानी किशोर रमजान को मिल पायेगा पिता का साथ
Share:

भोपाल: भोपाल में उम्मीद संस्था में रह रहे पाकिस्तानी किशोर रमजान को पिता के पास बांग्लादेश भेजने के लिये रवाना कर दिया गया है, आपको बता दे रमजान पाकिस्तानी हैं, रमजान की माँ पकिस्तान में रहती है और पिता बांग्लादेश में रहते है इसका कारण यह हे की, माँ का पिता से तलाक हो चूका है जिसके कारण पिता ने दूसरी शादी कर ली है.

रमजान बांग्लादेश की सीमा पार कर भारत आ गया था, इसका कारण यह था की रमजान को उसकी दूसरी माँ बहुत परेशान करती थी, जिसके चलते रमजान बांग्लादेश की सीमा पार कर भारत आ गया और दिल्ली होते हुए वह 2013 में भोपाल आया था|

रमजान तीन साल से भोपाल में उम्मीद संस्था में रह रहा था. रमजान ने काफी समय तक अपने पाकिस्तानी या बांग्लादेशी होने की बात किसी से नही कही थी, लेकिन यह बात कुछ ही समय बाद सामने आ गई जिसके चलते पुलिस ने काफी जाच पड़ताल की, पुलिस की जांच पड़ताल में यहाँ सामने आया की रमजान जासूस नही है, बल्कि वहां पारिवारिक कारणों व पारिवारिक तनाव के कारण घर से भाग कर यह पहुच गया|

रमजान को चाइल्ड लाइन कमेटी ने उम्मीद संस्था के पास उसे ठहराया था, वह से रमजान को पाकिस्तान भेजने के लिए कई प्रयास किये गए, इसी के चलते विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी रमजान से मिल चुकी थी, रमजान को वापिस पहुचाने की कोशिश में रमजान की माँ से संपर्क किया गया, जिसमे पता चला की रमजान की माँ की आर्थिक स्थिति भी बहुत ख़राब चल रही हे|

रमजान को वापस वतन ले जाने में पाकिस्तानी सरकार ने कोई सकारात्मक प्रयास नही किये| रमजान ने इसके चलते अपने पिता के पास बांग्लादेश जाने का निर्णय लिया, और अपने पिता के पास बांग्लादेश जाने में सहमती दी,

उम्मीद संस्था के केयरटेकर विजय, काउंसलर रवि और रमजान भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल के चौबीस परगाना भेजने के लिए रवाना हो गए है|

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -