फादर्स डे : जन्मदाता हैं जो, नाम जिनसे मिला
थामकर जिनकी उंगली है बचपन चला
कांधे पर बैठ के, जिनके देखा जहां
ज्ञान जिनसे मिला, क्या बुरा, क्या भला
इतने उपकार हैं क्या कहें
ये बताना न आसान है
आप सभी को बता दें कि फादर्स डे आने में कुछ ही समय बचा है. हर साल फादर्स डे 16 जून को मनाया जाता है जो इस बार भी मनाया जाने वाला है. ऐसे में फिल्म हम साथ साथ है के गाने ‘ये तो सच है की भगवान है’ कि ये लाइनें किसी भी इंसान की जिंदगी में उसके पिता के रोल को बड़ी खूबसूरती से बयान करती है जो सभी की ज़िंदगी में अहम् है. हम सभी जानते हैं कि माँ के मुकाबले पिता का उसके बच्चों के संग अलग रिश्ता होता है और मां ममता की मूरत कहलाती है लेकिन पिता के लिए ऐसा कोई एक शब्द नहीं है जिसके जरिए उसके योगदान को परिभाषित किया जा सके. इसी के साथ आज के समय में मां पर काफी कुछ लिखा जाता रहा है लेकिन पिता के बारे में बेहद ही कम पढ़ने को मिलता है और पिता के बारे में कोई ज्यादा कह भी नहीं पाया है. ऐसे में बॉलीवुड में भी मां के उपर कई गाने देखे जा सकते है पर पिता के उपर कम है. अब आज हम आपको वो 5 गाने बताने जा रहे हैं जो फादर्स डे को स्पेशल बना देते है.
फिल्म: कयामत से कयामत तक (पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा)
फिल्म: हम साथ साथ है (ये तो सच है की भगवान है)
फिल्म: दंगल (हानिकारक बापू)
फिल्म: मैं ऐसा ही हूं (पापा मेरे पापा)
फिल्म: जानवर (तुझको न देखु तो जी घबराता है )
डेटिंग एप के कैंपेन लॉन्च पर सबसे हॉट बनकर पहुंची प्रियंका चोपड़ा