उदयपुर: मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के एफएमएस कॉलेज, उदयपुर में एक विवादास्पद वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक छात्र क्लासरूम में महिला प्रोफेसर को धमकाते हुए दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार, जब प्रोफेसर ने क्लास में 40 मिनट लेट आने पर छात्र से वजह पूछी, तो छात्र ने कहा कि उसके पिता कलेक्टर के साथ उठते-बैठते हैं तथा वे चाहें तो ऐसे चार कॉलेज बना सकते हैं। जब प्रोफेसर ने फिर से इसे लेकर टोका, तो छात्र धमकी देते हुए क्लास में थूक कर चला गया। तत्पश्चात, डायरेक्टर ने छात्र के खिलाफ प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह घटना MBA फर्स्ट ईयर के ई-कामर्स के पहले सेमेस्टर की क्लास में हुई, जिसमें महिला प्रोफेसर सोनू नागौरी पढ़ा रही थीं। छात्र मोहम्मद कैफ तकरीबन 40 मिनट देर से आया तथा बिना अनुमति के अपनी सीट की तरफ बढ़ने लगा। यह देखकर प्रोफेसर ने उसे रोका, जिससे छात्र गुस्सा हो गया तथा प्रोफेसर के पास जाकर बहस करने लगा। छात्र ने अपने पिता की रईसी का जिक्र करते हुए कहा कि उसके पिता चार और कॉलेज बना सकते हैं। जब प्रोफेसर ने उसे बदतमीजी करने से रोका, तो उसने कहा कि उसके पिता कलेक्टर के साथ उठते-बैठते हैं। तत्पश्चात, मोहम्मद कैफ क्लास में थूकते हुए वहां से चला गया। इस पूरी घटना का वीडियो क्लास में बैठे एक छात्र ने बना लिया तथा यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होने के पश्चात् एफएमएस कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. मीरा माथुर ने छात्र के खिलाफ प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दी तथा कार्रवाई की मांग की। इसके अतिरिक्त, एबीवीपी के महानगर मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह और पूर्व पदाधिकारी मिलिंद पालीवाल समेत अन्य एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति से मुलाकात कर छात्र मोहम्मद कैफ को निष्कासित करने की मांग की।
जम्मू कश्मीर के 7 ठिकानों पर NIA की रेड, रियासी आतंकी हमले से कनेक्शन
महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुई बांग्लादेशी P@RN स्टार, हिंदू नाम से बनवाया था फेक पासपोर्ट