आप सभी को बता दें कि शाहरुख खान को एक्टिंग फील्ड में सुनहरा मौका देने वाले डायेक्टर कर्नल राज कपूर का निधन हो गया है. जी हाँ, कर्नल राज कपूर ने 1988 में आए हिट शो फौजी का निर्देशन किया था और कर्नल राज कपूर ने 87 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. आप सभी को बता दें कि उनका निधन बुधवार रात को उम्र से जुड़ी बीमारियों की वजह से हुआ. वहीं कर्नल राज कपूर की बेटी रिताम्भरा ने IANS से बातचीत में पिता के निधन की खबर को कंफर्म किया.
हाल ही में रिताम्भरा ने कहा- ''पिता का बुधवार रात 10.10 बजे निधन हो गया था. वे कुछ समय से अस्पताल में थे लेकिन उनकी मौत अचानक हुई. उनकी सेहत ठीक ठाक थी. वे शांति से इस दुनिया से गए.'' आप सभी को बता दें, गुरुवार को कर्नल राज कपूर का अंतिम संस्कार किया गया और आर्मी से रिटायर होने के बाद कर्नल राज कपूर ओशो के शिष्य बन गए थे उसके बाद में वे फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई गए. वहीं कर्नल राज कपूर ने कई टीवी सीरियल्स को प्रोड्यूस किया और कई विज्ञापनों में काम किया. इसी के साथकुछ साल पहले उन्होंने एक नॉवेल पब्लिश की थी, जिसका नाम "When Shiva Smiles" है.
आप सभी को बता दें कि समर खान की किताब SRK- 25 Years Of A Life, में कर्नल राज कपूर ने एक नोट लिखा था और उन्हें एक ऐसे शख्स के नाम से जाना जाता है जिसने शाहरुख खान को बनाया, इस पर कर्नल राज कपूर ने किताब में अपनी राय साझा की थी. उस समय कर्नल राज कपूर ने लिखा था- ''मैं एक एक्टर रहा, मैंने तीन जंग लड़ी. लेकिन हर कोई मुझे उस शख्स के रुप में जानता है जिसने 20 साल पहले शाहरुख खान को लॉन्च किया था. मुझे लगता है कि लोग मुझे उस चीज के लिए क्रेडिट देते हैं, जहां मैंने कोई रोल प्ले नहीं किया. शाहरुख खान के पैरेंट्स ने उन्हें बनाया. मैंने नहीं. मैंने कोई सुपरस्टार नहीं बनाया, मैंने तो सिर्फ एक रोल के लिए सही कलाकार का चयन किया था. फौजी से पहले और बाद में शाहरुख खान की जिंदगी में जो कुछ भी हुआ, उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है.''
अपनी नयी तस्वीर से मिलिंद सोमन की पत्नी ने बरपाया कहर