वॉशिंगटन। अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई को लेकर यह जानकारी सामने आई है कि इसमें कार्य करने वाली एक महिला कर्मचारी कथित तौर पर आईएसआईएस के एक विद्रोही के साथ शादी करने के लिए भाग गई। दरअसल यह महिला अनुवादक के तौर पर कार्य किया करती थी। इस लड़की की पहचान वानली डेनिला ग्रीन के तौर पर हुर्ह है। दरअसल इस लड़की ने आईएस के चरमपंथी डेनिस क्यूसपर्ट उर्फ अबू तलहा अलअलमानी से 2014 में उसने विवाह किया और जर्मन रैपर के रूप में कैरियर छोड़कर अलअलमानी आईएसआईएस में शामिल हो गया।
इस दौरान डेनिस आईएसआईएस के आॅनलाईन माध्यमों में काफी प्रभावशाली हो गया था। मगर इसी दौरान अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी प्राप्त की। हालांकि अधिकारियों के बीच एक दिलचस्प जानकारी सामने आई जिसमें कहा गया कि 38 साल की महिला ट्रांसलेटर ने एफबीआई से झूठ बोला कि वह कहां जा रही है।
इस लड़की ने आतंकी डेनिस को जानकारी दी थी कि उसे लेकर जाॅंच की जा रही है मगर जब इस महिला ने उससे शादी की तो कुछ ही सप्ताह में उसे यह अहसास हो गया था कि उसने एक बड़ी गलती की थी। इसे लेकर उसे सजा सुनाई गई और फिर उसे बीते वर्ष रिहा कर दिया गया।
उत्तर कोरिया के विरूद्ध बजा युद्ध का बिगुल
SEX दवा बेचने पर अमेरिका में हुई जेल, सजा पूरी होने के बाद भारत भेजने के निर्देश
आज ही के दिन हुआ था आतंक के जिन्न का अंत