वास्तुशास्त्र में मोर के पंख को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इसे लक्ष्मी जी का स्वरुप माना जाता है. ये धन, सौंदर्य और गुडलक प्रदान करने वाला होता है. वास्तु में बताया गया है की मोरपंख को घर में रखने से कभी भी पैसो की कमी नहीं होती है.
आइये जानते है मोरपंख को घर में रखने के फायदे-
1-वास्तुशास्त्र के अनुसार मोरपख को घर की दक्षिण दिशा में स्थित तिजोरी में खड़ा करके रखने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
2-अगर आपके वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ता है तो अपने बैडरूम में मोरपंख रखे, इसे बैडरूम में रखने से पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है.
3-अगर आपके घर में मोरपंख है तो आपके घर में कोई भी बुरी शक्ति प्रवेश नहीं कर पाती है. यह घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है.
4-वास्तुशास्त्र के अनुसार मोरपंख को घर में रखने से आपके घर के सारे दोष दूर हो जाते है.
5-मोरपंख को घर में रखने से परिवार के सदस्यों की सेहत भी अच्छी रहती है .
पानी की सुराही करती है धन की कमी को दूर
संतान प्राप्ति के लिए करे बांस के अंकुर से बने शिवलिंग की पूजा