छोटे छोटे पक्षियों को पालना थोड़ा सा मुश्किल होता है. उनके बच्चे हो तो और परेशानी होती है कि कैसे खाना खिलाया जाए. घर में अगर पालतू चिड़ियाँ है तो उन्हें खाना देना भी ज़रूरी है चाहे वो खाये या फिर न खाये. अगर आपके घर में भी कोई पक्षी है तो आप भी उसे फीड तो करते ही होंगे कैसे भी करके, या फिर कुछ पक्षी होते हैं जिन्हे खुद ही खाने की आदत होती है.
अगर आपके बर्ड ऐसा नहीं कर पाते हैं और उन्हें आपको ही खिलाना पड़ता है तो देख सकते हैं आप ये वीडियो जिसे हम लेकर आये हैं. दरअसल, कई बार होता है कि हम नहीं ध्यान दे पाते और ना ही उन्हें खिला पाते हैं. अगर आपको भी नहीं आता बिरदा को फीड करना तो सीख सकते हैं इस वीडियो के ज़रिये.
जी हाँ, हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं छोटी छोटी चिड़िया है और उन्हें पालने वाली लेडी उन्हें फीड करा रही है. तो किस तरह करा रही है आइये देखते हैं ये वीडियो. साथ ही बता दे इस वीडियो को यूट्यूब चैनल टॉप वीडियोस ने शेयर किया है जो काफी खुबसूरत है.
कौन कहता है 'पैसे' पेड़ पर नहीं उगते ?
फोन की आदत ना छुटी तो आपके साथ भी ऐसा ही होगा
Video : एयरहोस्टेस ने दी पैसेंजर्स को खुबसूरत अंदाज़ में क्रिसमस विश