चाहे इंसान हो या फिर जानवर हर कोई बिना सम्बन्ध बनाए बच्चे पैदा नहीं कर सकता है. लेकिन हाल ही में एक नए अध्ययन में ये पाया गया है कि जंगल में रहने वाली कुछ मादा सांपों ने बिना किसी मेल से संपर्क किए बच्चों को जन्म दिया है. जी हाँ.... इस बारे में शोधकर्ताओं ने उत्तरी अमेरिका के पिट वाइपर और कनेक्टिकट में पाए जाने वाले कॉपरहेड सांप की प्रजातियों पर बड़ी ही बारीकी से अध्ययन किया है.
उनके शोध में ये पता चला है कि Boa प्रजाति के सांप बिना नर सांप से मिलन किए बच्चों को जन्म दे सकती है. इसके साथ ही इस रिसर्च में ये भी पता चला है कि मादा Boa सांप में अलैंगिक प्रजनन की क्षमता होती है. आपको बता दें विज्ञान की भाषा में अलैंगिक प्रजनन को facultative parthenogenesis कहा जाता है और इस तकनीक में मादा द्वारा अपने गर्भाश्य में अंडे बिना किसी पुरुष के स्पर्म के बन जाते हैं.
जी हाँ.... इसके साथ ही इस रिसर्च में ये भी पाया गया है कि इस सांप के वंशज अलैंगिक और sexual Reproduction दोनों ही हैं. लगभग सभी मादा Boa सांप अलैंगिक तरीके से पैदा हुए हैं और इनका रंग भी अपनी मां की तरह ही होता है. आपको बता दें Boa constrictor प्रजाति के सांप की उम्र 20 से 30 साल तक हो सकती है और एक युवा Boa सांप का वजन करीब सौ पाउंड यानी 45 किलोग्राम तक हो सकता है. इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि Boa जन्म के कुछ समय बाद ही आत्मनिर्भर हो जाते हैं.
एक जहाज़ के कारण इस शख्स की हुई ऐसी हालत, देखकर डर जायेंगे आप
चॉकलेट से बना है ये घर, देखते ही मुँह में आ जाएगा पानी
इस एक काम को नहीं करने के बदले कंपनी दे रही 72 लाख रुपए, आप भी कर सकते है ट्राय