नई दिल्ली: आजकल देश की हवाई उड़ानों में आए दिन नए नए उल्लघंनों की खबर मीडिया में आ रही है। कभी प्लेन में सहयात्री पर पेशाब करने की खबर सामने आती है, तो कभी चलते विमान में मार पिटाई करने की। अब एयर इंडिया के एक पायलट के खिलाफ जांच की जा रही है। दरअसल, बताया जा रहा है कि पायलट ने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में सैर कराई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 27 फरवरी को दुबई से दिल्ली आ रहे विमान के पायलट ने अपनी महिला मित्र को स्पेशल महसूस कराना चाहता था। इसके लिए उसने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविलि एविएशन (DGCA) के नियमों की ही धज्जियाँ उड़ा दी। बताया जा रहा है कि पायलट ने केबिन क्रू को विशेष निर्देश दिया था कि जब उनकी दोस्त कॉकपिट में आएं, तो उनका अच्छे से स्वागत किया जाना चाहिए। यही नहीं पायलट ने अपनी मित्र को बिजनेस क्लास का खाना भी खिलाया था।
पायलट ने अपने दोस्त को कॉकपिट में बिठाकर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविलि एविएशन (DGCA) के सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए उसके खिलाफ DGCA में शिकायत की गई है और अब जांच शुरू हो गई है।
'मराठा आरक्षण रद्द ही रहेगा..', पुनर्विचार करने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, सभी याचिकाएं ख़ारिज
'भारत में कैसे फिट बैठेगा इस प्रकार का रिश्ता..', समलैंगिक शादियों की वैधता पर बोले श्रीश्री रविशंकर