नई दिल्ली : वायुसेना में तीन महिला ट्रेनी पायलटों को फाइटर पायलट श्रेणी में स्टेज-2 ट्रेनिंग के लिए शाॅर्टलिस्ट कर दिया गया है। यदि सब कुछ ठीक रहता है तो वायुसेना में पुरूषों की तुलना में फाइटर पायलेट श्रेणी में महिला पायलट अधिक होंगी। यह बात रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार वायुसेना में महिला पायलट्स को फाईटर श्रेणी में स्थायी कमीशन को लेकर वर्षभर में निर्णय लेगी।
लड़ाकू पायलट के तौर पर महिलाओं के प्रशिक्षण से जुड़े सवालों का उन्होंने जवाब दिया और उम्मीद जताई कि महिलाऐं आने वाले समय में पायलट श्रेणी में अधिक कार्य करेंगी। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि तीन महिला ट्रेनी पायलट्स को फाईटर पायलट श्रेणी में स्टेज-2 श्रेणी के लिए प्रशिक्षण हेतु शाॅर्टलिस्ट कर दिया गया है।
वे इस वर्ष जून और जुलाई तक वायुसेना में शामिल होने के लिए तैयार होंगे। भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन मेघवाल द्वारा कहा गया कि महिलाऐं फाईटर जेट उड़ाने से डरती हों। रक्षामंत्री ने कहा कि वायुसेना में पुरूषों की तुलना में महिला पायलट की संख्या अधिक हो सकती है।