हरेक महिला की इच्छा होती है और उसका यह सपना होता है कि एक दिन वह माँ बने. गर्भवती महिला को समाज में एक अलग ही नज़र से देखा जाता है और उसे सम्मान दिया जाता है. सफर के दौरान यदि कोई गर्भवती महिला खड़ी भी रहती है तो उसे जग़ह दे दी जाती है. लेकिन कई जगहों पर ऐसा नहीं किया जाता, महिलाओं पर कई तरह की पाबन्दी लगाई जाती है. इस दौड़ में जापान एक कदम और आगे बढ़ चूका है. हाल ही में एक खबर के अनुसार इस बात की जानकारी मिली है कि जापान में यदि कोई महिला कर्मचारी गर्भवती होना चाहती है तो उसे पहले अपनी कंपनी के बॉस से अनुमति लेनी होगी.
निर्देशों के अनुसार यह बताया गया है कि जापान में किसी भी कंपनी में यदि कोई महिला शादी करना चाहती है या गर्भवती होना चाहती है तो उसे पहले अपने बॉस की अनुमति लेनी होगी. नर्सरी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी के पति ने आगे आकर इस मामले की जानकारी दी. इस बात का खुलासा करते हुए महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी का बॉस उसे इसिलए ताने दे रहा है क्योंकि वह बिन बताये प्रेग्नेंट हो गई. अपनी इस गलती की वजह से उस महिला कर्मचारी को अपने बॉस से माफ़ी मांगनी पड़ी.
इस सीक्रेट सोसायटी में रहते हैं जिंदा भूत