कांकेर में मादा भालू कुएं में गिरी, बचाव कार्य जारी

कांकेर में मादा भालू कुएं में गिरी, बचाव कार्य जारी
Share:

कांकेर : जंगल से भटकते हुए खाने की तलाश में एक मादा भालू कांकेर जिले के मुरडोंगरी गांव में पहुंच गई. मादा भालू के साथ उसके दो बच्चे भी थे. मुरडोंगरी गांव में खाने की तलाश करते हुए मादा भालू एक कुएं के पास पहुँच गई और इस दौरान भालू और उसके दो बच्चे कुएं में गिर गए. मादा भालू के कुएं में गिरने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर बचाव काम शुरू कर दिया.

भालू के कुएं में गिरने की सुचना वन विभाग की टीम को ग्रामीण लोगों ने दी. मादा भालू और उसके दो बच्चों के कुएं में गिरने की जानकारी लगने के बाद कुएं के आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम द्वारा भालू को बचाने का काम जारी है.

वन विभाग कि टीम जल्द ही भालू को कुएं से निकालने में कामयाब हो जायेगी. कई बार जंगल से भटकर वन्य प्राणी गावों में घुस जाते है. इसका एक मुख्य कारण जंगलों की लगातार होती अवैध कटाई है. इसके लिए जंगलों में जिस संख्या में पेड़ काटे जाते हैं उतनी ही संख्या में पेड़ लगाने की भी जरुरत है. 

कांग्रेस द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव को सीएम ने तथ्यहीन बताया

शिक्षाकर्मियों के संविलियन के साथ ही वेतन निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू

सदन में सीडी कांड मामले पर हुई चर्चा


   

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -