वाहन निर्माता कंपनी फिएट क्रिसलर्स ऑटोमोबाइल इंडिया ने भारतीय मार्केट में अपनी फिएट पुंटो इवो को लॉन्च कर दिया। इस कार की कीमत कंपनी ने 5.13 लाख रुपये एक्सशोरूम मुंबई रखी है। फिएट पुंटो इवो प्योर फिएट पुंटो प्योर की जगह लेगी इसके साथ ही यह फिएट की एंट्री लेवल कार बन जाएगी। कंपनी की जानकारी के मुताबित इसे कई सारे फीचर के साथ लांच किया हैं। आइए जाने इसके फीचर,
1.फिएट पुंटो इवो प्योर फिएट के सिग्नेचर रेनडियर हेडलैंप के साथ आई है।
2.यह कार 1.2 लीटर फायर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी।
3.जो कि 68 पीएस की शक्ति 6000 आरपीएम पर तथा 96 एनएम का टॉर्क 2500 आरपीएम पर प्रदान करता है।
4.यह एक सस्ती पांच दरवाजों वाली हैचबैक कार है।
5.ग्राहकों को लुभाने के लिए फिएट इस कार पर 3 साल की वारंटी सर्विस इंटरवल के साथ 150000 किलोमीटर तक दे रही है
6.बिना किसी मुश्किल के इसकी ड्राइव का आनंद उठा सकतें हैं।
जानिए फोर्ड फीगो और एस्पायर के स्पोर्ट्स एडिशन की खूबियां
नए फीचर्स के साथ लांच हुई महिंद्रा की XUV500, जाने इसकी खासियत
क्या आपने सोने, चांदी और हीरे से बनी कारें देखीं?
फोर्ड जल्द ही बांस से बनाएगीं कारें, मजबूती के साथ दमदार लुक