नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में भीषण आग भड़क उठी है? जिसके बाद लोग प्लाजा से कूदने लगे. आग लगने के कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. हादसा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुआ. गौर सिटी 1 के एवेन्यू 1 के तीसरी मंजिल में यह आग लगी है और यह बिसरख थाना क्षेत्र की घटना है.
@CMOfficeUP @cfonoida @Uppolice @noidapolice @GreaterNoidaW fire broke out in Galaxy Plaza Gaur City -1 Noida Extension pic.twitter.com/8qW755io9N
— Dr Rajnish Singh (@drrajnishsingh) July 13, 2023
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ़ नज़र आ रहा है कि लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से लटके हुए हैं. नीचे मौजूद लोग मदद के लिए चीख रहे हैं. फिलहाल मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने की कोशिशें की जा रहीं है.
गौर सिटी के 14 एवेन्यू में भी लगी थी आग:-
बता दें कि इसी वर्ष अप्रैल में गौर सिटी 14 एवेन्यू में भी भीषण आग भड़क उठी थी. इस संबंध में सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. मौके पर पहुंचने के बाद फायर फाइटर्स ने कड़ी जद्दोहद के बाद आग पर काबू पाया था. गौर सिटी में छोटी एवेन्यू के टावर L में भीषण आग लग गई थी. लोगों ने जब बहुमंजिला इमारत में आग की लपटों के साथ धुआं उठते देखा तो वहां सनसनी फैल गई. देखते ही आग की लपटें ऊपर की तरफ बढ़ने लगीं. इस घटना के बाद लोगों में भगदड़ का माहौल हो गया. भीषण आग की घटना से पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया.
भारत के बगैर दुनिया की आवाज़ कैसे बनेगा UNSC ? फ्रांस पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने छेड़ दी नई बहस