मुजफ्फरनगर। शहर में एक गिफ्ट सेंटर में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। सदर बाजार में पारस गिफ्ट सेंटर की दुकान में अचानक आग लग गई। आग के चलते गिफ्ट सेंटर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। पड़ोसी दुकानदारों ने रात में आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे।
सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाई। लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जल चुका था। दमकल विभाग आग के कारणों की जांच कर रहा है। हालांकि दुकानदार को आशंका है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। दुकान मालिक सचिन जैन द्वारा बताया कि उपचार के लिए डॉक्टर को दिखाने के लिए हॉस्पिटल गया हुआ था। अचानक ही मार्केट के दुकानदारों का उसे फोन आया कि उसकी दुकान में आग लग गई। जिस पर वह तुरंत ही दुकान की चाबी लेकर सदर बाजार पहुंचा। जहां पर वह आग के दृश्य को देखकर हैरान रह गया। दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है।
पीड़ित गिफ्ट सेंटर मालिक पारस जैन ने बताया कि ईद को लेकर उनके द्वारा दुकान में काफी सामान रखा हुआ था। जो कि सभी जलकर राख हो गया है। आशंका है कि दुकान में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। आग पर काबू पाने में दुकानदारों ने भी फायर ब्रिगडे विभाग की मदद की।
मेरठ: अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप
हिन्दू पति ने कर डाली मुस्लिम पत्नी की हत्या, जानें पूरा मामला
जमीन के लिए बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से कर डाली छोटे भाई की हत्या