अजमेर : राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में वार्षिक उर्स के दौरान रविवार (29 जनवरी) को हुई विवादित नारेबाजी को लेकर जायरीन और दरगाह के खादिम आपस में लड़ पड़े। इस दौरान दोनों तरफ से खूब लात-घूंसे चले। हालांकि, बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया। इस मारपीट के वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
Ye dheko Ajmer Sharif Mein @PoliceRajasthan Ye Gunda Gardi Ye dargah ke Khadim jo Asal mein charsi drugs Peddler Chadar chor Hum se hi paise leke hum ko hi mar rahe hain app action leinge???@ashokgehlot51 @RajGovOfficial @PoliceRajasthan #boycottajmerrafzimujawar pic.twitter.com/gj2MNW7atm
— Sayed Subhani Siraji Phool Gali. (@Syedsubhani1516) January 29, 2023
आरोप है कि अजमेर दरगाह के वार्षिक उर्स में कुल की रस्म के दौरान शाहजहनी मस्जिद में रविवार को कुछ जायरीनों ने विवादित नारे लगाए थे। जब अजमेर दरगाह के खादिमों ने इसका विरोध किया, तो माहौल और गर्म हो गया। जायरीन के विवादित नारों को सुनकर कुछ खादिम भड़क उठे। इसके बाद खादिमों ने दरगाह के परिसर में जन्नती दरवाजा के पास नारे लगा रहे लोगों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट की खबर मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे दरगाह थाना प्रभारी अमर सिंह भाटी ने दखल देते हुए मामले को शांत करा दिया। बताया जा रहा है कि इस मारपीट में बरेलवी संप्रदाय के सदस्य और दरगाह के खादिम शामिल थे। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है।
Ugly scenes from Ajmer Sharif Dargah as the disciples of Dargah Aala Hazrat and Dargah Ajmer Sharif indulged in a brawl after a heated argument. Local police had to control the situation. #ajmersharifdargah #aalahazrat #Muslims #barelvi pic.twitter.com/njq9z7TVog
— Kanwardeep singh (@KanwardeepsTOI) January 29, 2023
खादिमों की संस्था अंजुमन के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने विवादित नारेबाजी पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा है, जिसमें शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले पूछताछ आरंभ कर दी है।
बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज, विपक्षी दलों से सहयोग मांगेगी सरकार
ममता, अखिलेश, लालू नहीं.., राहुल गांधी की यात्रा के समापन में कौन-कौन होगा शामिल ?
दिल्ली-NCR में बारिश, कश्मीर-हिमाचल में बर्फ़बारी.., जानिए आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम