नई दिल्ली: रीयल मैड्रिड ने यूएई के अबूधाबी के जाएद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में शनिवार को हुए फाइनल मैच में अल ऐन को 4-1 से हराकर पांच साल में चौथी बार फीफा क्लब विश्व कप का खिताब जीता है. इसके साथ ही रीयल मैड्रिड ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना को पछाड़ दिया, जिसने तीन बार यह खिताब जीता है.
आखिरी टी-20 में बांग्लादेश को हराकर इंडीज ने अपने नाम की सीरीज
रीयल मैड्रिड की ओर से लुका मॉडिक (14वें मिनट), माकरेस लोरेते (60वें मिनट) और सर्जियो रामोस (78वें मिनट) ने एक-एक गोल किया. इसके बाद अल ऐन की ओर से सकासा शियोतनी (86वें मिनट) ने एक गोल करते हुए अपनी टीम के लिए कुछ आशा जगाई, किन्तु अल ऐन के याहिरा नादेर (90वें मिनट) में आत्मघाती गोल कर अपनी टीम का हार का अंतर बढ़ा दिया.
हैदराबाद हंटर्स की जीत से हुआ प्रीमियर बैडमिंटन लीग के चौथे सत्र का आगाज
आपको बता दें कि रीयल मैड्रिड ने पहली बार यह खिताब 2014 में जीता था, जिसके बाद उसने 2016 और 2017 में भी यह खिताब जीता. इस तरह इस बार रीयल मैड्रिड ने फीफा क्लब विश्व कप में अपनी खिताबी हैट्रिक पूरी कर ली थी. किन्तु इस बार मुक़ाबला जीतने पर रीयल मैड्रिड इस खिताब को सबसे ज्यादा बार जीतने वाला क्लब बन गया है. इससे पहले वह बार्सिलोना के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर मौजूद था. बार्सिलोना ने यह खिताब 2009, 2011 और 2015 में अपने नाम किया था.
स्पोर्ट्स अपडेट:-
चेल्सी और टॉटनहैम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर बनाई सेमीफाइनल में जगह
यहां कार की नंबर प्लेट पर नजर आये 'MS DHONI'
नडाल ने की बाढ़ पीड़ितों की मदद, दान किए करोड़ों रुपए