नई दिल्ली: 2017 में शुरू होने जा रहे फीफा अंडर 17 विश्व कप के 238 दिन पहले ही जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में प्रतियोगिता के आधिकारिक शुभंकर खेलियो को जारी किया. वही इस समारोह में खेल मंत्री विजय गोयल ने स्थानीय आयोजन समिति के चेयरमैन और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी उपस्थित थे.
इस मुद्दे मंत्री पर विजय गोयल ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि यह भारत में अब तक की किसी खेल प्रतियोगिता का सबसे यादगार शुभंकर होगा,साथ ही यह हमारे देश का सही प्रतिनिधित्व करेंगे.
पटेल ने कहां कि खेलियो को विश्व के सामने आधिकारिक शुभंकर के रूप में पेश करना प्रतियोगिता के लिए हमारा एक और बड़ा कदम है. भारत अब 2017 में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के प्रतीक के रूप में वह टूर्नामेंट को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश का दौरा करेगा.
सोलंकी : हरियाणा की भूमि पर है वेदों की रचना
INDvsBAN: रहाणे की बल्लेबाजी पर बोले विराट
मेहदी हसन मिराज : विराट से काफी कुछ सीखा