आज के समय में बीमारी हो या कोई आपदा दोनों ही मानव जीवन पर संकट बन ही जाती है. जिसमे से एक है कोरोना वायरस यह एक ऐसी बीमारी है, जिसका अभी तक कोई तोड़ नहीं मिल पाया है. वहीं कोरोना वायरस की वजह से भारत में नवंबर में होने वाला फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप 2020 स्थगित कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 2 से 21 नवंबर तक होना था, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है. फिलहाल अभी नई तारीखों का एलान नहीं हुआ है.
जानकारी के लिए हम बता दें कि फीफा-कन्फेडरेशन वर्किंग ग्रुप, जिसे हाल ही में फीफा परिषद द्वारा कोविड महामारी से जुड़े मामले और खेल टूर्नामेंटों के आयोजनों को देखने के लिए बनाया गया था, उसने शुक्रवार को अपनी पहली बैठक के बाद सर्वसम्मति से फीफा से जुड़े हर बड़े आयोजन पर बड़े फैसले किए.
Dedicated COVID-19 working group proposes recommendations after first meeting
FIFA Media April 3, 2020
https://t.co/iOgE4n9WkD pic.twitter.com/mM0ZOB39xp
बैठक के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि आगामी अंतरराष्ट्रीय मैच और फीफा प्रतियोगिताएं, जिनमें U-17 और U-20 महिला विश्व कप शामिल हैं, स्थगित कर दी जाएंगी.
विराट ने धोनी और इस क्रिकेटर को लेकर कही यह बात
सन 2011 में इन वजहों से इंडिया जीता था दूसरा वर्ल्डकप
कोरोना के चलते लोगों से जाएगी हमदर्दी, हॉकी स्टिक छोड़कर नर्स बनीं यह महिला खिलाड़ी