भारत की मेजबानी में चल रहे फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप में गुवाहाटी में हुए दुसरे मुकाबले में इराक ने मैक्सिको को 1-1 से ड्रा पर रोक दिया है. रविवार 8 अक्टूबर को हुए मैच में फुटबॉल में विश्व की मजबूत टीमों में से मैक्सिको को इराक ने 1-1 के ड्रा पर रोक दिया.
दक्षिण अमेरिकी चैंपियन मैक्सिको को फीफा अंडर 17 फुटबॉल वर्ल्ड कप के ग्रुप एफ के शुरूआती ग्रुप मैच में रविवार (8 अक्टूबर) को कोलकाता में इराक ने 1-1 से ड्रा पर रोक दिया. एशियाई चैंपियन इराक ने 16 वें मिनट में मोहम्मद दाऊद के गोल के दम पर बढ़त बना ली. मैक्सिको के लिए 61 वें मिनट में रॉबर्टो डे ला रोसा ने बराबरी का गोल किया.
इस ड्रा से इराक ने फीफा अंडर 17 विश्व कप में पहले अंक हासिल किये. आपको बता दें कि वह 2013 में UAE में टूर्नामेंट के अपने तीनों मैच हार गया था. अगर इराक ये मैच जीत जाता तो नया इतिहास रच देता, लेकिन मैक्सिको जैसी टीम को ड्रा पर रोकना भी किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.
FIFA U -17 वर्ल्ड कप 2017: फ़्रांस ने न्यू कैलेडोनिया को 7-1 से हराया
फीफा U-17 विश्व कप: ब्राजील ने स्पेन को 2-1 से हराया
फीफा अंडर-17 विश्व कप: अंदर खेल रहे थे खिलाडी और नेहरू स्टेडियम के बाहर थी यह हकीकत
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में