नई दिल्ली: भारत में चल रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप में चल रहे मुकाबलों में कल हुए मैच में ईरान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी को 4-0 से हरा दिया है. इसके साथ ही एशियाई शक्ति ईरान ने यूरोपियन पावरहाउस जर्मनी को 4-0 से रौंद कर ग्रुप सी से अंडर 17 विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकऑउट दौर में प्रवेश कर लिया है. ईरान की यह दूसरी जीत है. इससे पहले ईरान ने अपने पहले मैच में गुएना को 3-1 से हराया था. ईरान छह अंकों के साथ अगले दौर में पहुंच गया है.
ईरान की जीत में यूनिस डेल्फी ने छठे और 42 वें मिनट में, अलयार सैयद ने 49 वें और वाहिद नामदारी ने 75 वें मिनट में गोल किये. जिससे यह जीत हासिल हो सकी. फीफा अंडर-17 विश्वकप 6 अक्टूबर से शुरू हो गया है जो 28 अक्टूबर तक कुल 23 दिन तक चलेगा. जिसमे कुल 52 मैच खेले जायेंगे. यह मुकाबले भारत के 6 शहरो में हो रहे है. फीफा अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप में 6 कन्फेडरेशन देशों (एशिया, यूरोप, अफ्रीका, ओसानिया, साउथ अमेरिका और कैरिबियन देश) की कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही है.
आज जिन टीमों में मुकाबला होना है, उनका विवरण इस प्रकार है-
मैच 21 - फ्रांस बनाम जापान- शाम 5 बजे से, गुवाहाटी
मैच 22 - होंडुरास बनाम न्यू कैलिडोनिया - शाम 8 बजे से, गुवाहाटी
मैच 23 - इंग्लैंड बनाम मेक्सिको- शाम 5 बजे से, कोलकाता
मैच 24 - इराक बनाम चिली-शाम 8 बजे से, कोलकाता
फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी ये बातें आप बिलकुल नहीं जानते होंगे
फीफा U-17 वर्ल्ड कप: ब्राज़ील पहुंची नाकआउट राउंड में
सबसे छोटे देश आइसलैंड ने विश्वकप के लिए किया क्वालीफाई
फीफा अंडर-17 विश्व कप: भारत की हार का यह कारण आया सामने
फीफा अंडर-17 विश्व कप: आज इन टीमों के बीच होगा मुकाबला