नई दिल्ली: भारत में चल रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप में आज चार मैच खेले जायेंगे, जिसमे घाना बनाम अमेरिका, भारत बनाम कोलंबिया, माली बनाम तुर्की तथा पराग्वे बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले होंगे. इन सभी टीमों के बीच मुकाबला तय समय के अनुसार होगा. भारत की बात करे तो आज भारतीय टीम का मुलाबला कोलंबिया से होगा. भारत और कोलंबिया के बीच यह मुकाबला शाम 8 बजेसे नई दिल्ली में खेला जायेगा. जिसमे भारतीय टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. इससे पहले भारत और अमेरिका के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. किन्तु इस मैच में जीत की उम्मीद की जा सकती है.
फीफा अंडर-17 विश्वकप 6 अक्टूबर से शुरू हो गया है जो 28 अक्टूबर तक कुल 23 दिन तक चलेगा. जिसमे कुल 52 मैच खेले जायेंगे. यह मुकाबले भारत के 6 शहरो में हो रहे है. फीफा अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप में 6 कन्फेडरेशन देशों (एशिया, यूरोप, अफ्रीका, ओसानिया, साउथ अमेरिका और कैरिबियन देश) की कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही है.
आज जिन टीमों में मुकाबला होना है, उनका विवरण इस प्रकार है-
मैच 13 - घाना बनाम अमेरिका- शाम 5 बजे से, नई दिल्ली
मैच 14 - भारत बनाम कोलंबिया- शाम 8 बजे से, नई दिल्ली
मैच 15 - माली बनाम तुर्की- शाम 5 बजे से, नवी मुंबई
मैच 16 - पराग्वे बनाम न्यूजीलैंड - शाम 8 बजे से, नवी मुंबई
फीफा अंडर-17 विश्व कप: आज इन टीमों के बीच होगा मुकाबला
FIFA U-17 वर्ल्ड कप 2017: इराक ने मैक्सिको को 1-1 के ड्रा पर रोका
FIFA U -17 वर्ल्ड कप 2017: फ़्रांस ने न्यू कैलेडोनिया को 7-1 से हराया
फीफा U-17 विश्व कप: ब्राजील ने स्पेन को 2-1 से हराया
फीफा अंडर-17 विश्व कप: अंदर खेल रहे थे खिलाडी और नेहरू स्टेडियम के बाहर थी यह हकीकत