नई दिल्ली: भारत में शुरू हो रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप का आगाज आज से हो गया है. जिसमे आज जहा भारत का मुकाबला अमेरिका से देखने को मिलेगा वही अन्य देशो के बीच भी आज मुकाबले खेले जायेंगे. आज होने वाले मुकाबलों में चार मैच खेले जायेंगे. जिसमे कोलंबिया बनाम घाना, भारत बनाम अमेरिका, न्यूजीलैंड बनाम तुर्की तथा पराग्वे बनाम माली के बीच मुकाबले होंगे.
फीफा अंडर-17 विश्वकप आज से यानि कि 6 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगा. ये टूर्नामेंट 23 दिन तक चलेगा. जिसमे कुल 52 मैच खेले जायेंगे. यह मुकाबले भारत के 6 शहरो में होंगे. फीफा अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप में 6 कन्फेडरेशन देशों (एशिया, यूरोप, अफ्रीका, ओसानिया, साउथ अमेरिका और कैरिबियन देश) की कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही है. बता दे कि यह पहला मौका है जब भारत में फीफा फीफा अंडर-17 वर्ल्डकप का आयोजन किया गया है.
आज जिन टीमों में मुकाबला होना है, उनका विवरण इस प्रकार है-
मैच 1 - कोलंबिया बनाम घाना - शाम 5 बजे से,नई दिल्ली
मैच-2 - भारत बनाम अमेरिका- शाम 8 बजे से,नई दिल्ली
मैच-3 - न्यूजीलैंड बनाम तुर्की- शाम 5 बजे से, नवी मुंबई
मैच-4 - पराग्वे बनाम माली- शाम 8 बजे से, नवी मुंबई
PM मोदी ने फीफा अंडर-17 टीमों को दी शुभकामनाएं
FIFA U17: आज इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया
FIFA UNDER 17: क्रिकेट से कहीं आगे है फुटबॉल...
फीफा अंडर-17 विश्व कप के पहले दिन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे PM मोदी