फीफा वर्ल्ड कप-2018 टूर्नामेंट का 21वां संस्करण है और रूस इसकी मेजबानी कर रहा है. अपना आधा सफर तय कर चूका है . ग्रुप मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीम नॉकआउट चरण के लिए अंतिम-16 में पहुंच कर क्वार्टर फाइनल के लिए लड़ेगी. मुकाबले आज शनिवार रात से शुरू हो रहे है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले 6 और 7 जुलाई को खेले जाएंगे. सेमीफाइनल 10 और 11 जुलाई को होंगे, जबकि फाइनल 15 जुलाई को खेला जाएगा.
अंतिम-16 के पहले मुकाबले में शनिवार को ग्रुप-सी की विजेता फ्रांस का सामना ग्रुप-डी की रनर्स-अप अर्जेंटीना से है. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. आज ही एक अन्य मुकाबले में ग्रुप-ए की विजेता उरुग्वे ग्रुप-बी की रनर्स-अप पुर्तगाल के सामने होगी. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे खेला जाना है.
देखिये अंतिम 16 के मुकाबले और उनकी समय सारणी
30 जून: फ्रांस vs अर्जेंटीना (शाम 7.30 बजे से)
30 जून: उरुग्वे vs पुर्तगाल (रात 11.30 बजे से)
1 जुलाई : स्पेन vs रूस (शाम 7.30 बजे से)
1 जुलाई : क्रोएशिया vs डेनमार्क (रात 11.30 बजे से)
2 जुलाई : ब्राजील vs मैक्सिको (शाम 7.30 बजे से)
2 जुलाई : बेल्जियम vs जापान (रात 11.30 बजे से)
3 जुलाई : स्वीडन vs स्विट्जरलैंड (शाम 7.30 बजे से)
3 जुलाई : कोलंबिया vs इंग्लैंड (रात 11.30 बजे से)
फीफा: माँ के लिए 23 की उम्र में फुटबाल को अलविदा कहा ईरान के मेसी ने
ट्रम्प ने उड़ाया स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो का मजाक
टीम वह नहीं दिखा सकी जो वह कर सकती है-जर्मनी कोच