रूस में फीफा वर्ल्‍डकप की तैयारियों से कौन है नाराज ?

रूस में फीफा वर्ल्‍डकप की तैयारियों से कौन है नाराज ?
Share:

मॉस्को: फीफा वर्ल्‍डकप 2018 का आयोजन रूस में किया जा रहा है. तिथि नजदीक आ रही है लेकिन रूस प्रीमियर लीग के प्रमुख सरगेई प्रियादकिन  फुटबॉल के इस बड़े आयोजन के लिए मेजबान देश द्वारा बनाए गए सभी नए स्टेडियमों की व्‍यवस्‍था से खुश नहीं हैं. रूस ने 14 जून से 15 जुलाई तक चलने वाले फीफा वर्ल्‍डकप के लिये बनाये गये स्टेडियमों में से सिर्फ सेंट पीटर्सबर्ग में ही ‘हटाई जाने वाली’छत है जबकि अन्य में छत खुली है. प्रीमियर लीग के प्रमुख सरगेई प्रियादकिन इससे खुश नहीं हैं.  उन्होंने कहा , ‘जब हम नये स्टेडियमों में परीक्षण मैचों का आयोजन कर रहे थे तो मैं खुद से यही पूछ रहा था कि उन्होंने इनके ऊपर छत क्यों नहीं बनाई ? यह सवाल उनके लिए है जिन्होंने इन्हें डिजाइन किया है.’

गौरतलब है कि फीफा वर्ल्डकप 2018 का उद्धाटन मैच मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच 14 जून को खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत मॉस्को में होगी. रूस के 11 शहरों में टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को खेला जाएगा.

टूर्नामेंट के कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं. इन्‍हें आठ ग्रुप में बांटा गया है.

ग्रुप A: रूस, साउदी अरब, मिस्र और उरुग्वे.

ग्रुप B: पुर्तगाल, स्पेन, मोरक्को और ईरान.

ग्रुप C: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, पेरू और डेनमार्क.

ग्रुप D: अर्जेंटीना, आइसलैंड, क्रोएशिया, नाइजीरिया.

ग्रुप E: ब्राजील , स्विट्जरलैंड, कोस्टारिका और सर्बिया.

ग्रुप F: जर्मनी, मैक्सिको, स्वीडन, साउथ कोरिया.

ग्रुप G: बेल्जियम, पनामा, ट्यूनिशिया और इंग्लैंड.

ग्रुप H: पोलैंड, सेनेगल, कोलंबिया और जापान.

 

फुटबाल के दामन पर भी लगे है सेक्सुअल हैरसमेंट के दाग

चार बार का चैंपियन इटली नहीं खेलेगा फीफा वर्ल्ड कप 2018, कारण जानिए ?

इन ब्राजीलियन फुटबॉलर ने दूसरे देश की ओर से खेल कर कमाया नाम

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -