बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता सलमान खान पर उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर हमले के षड्यंत्र में सम्मिलित पांचवा आरोपी को नवी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान के भिवानी से 30 वर्षीय दीपक गोगलिया उर्फ जोनी वाल्मीकि गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस अब यह तहकीकात कर रही है कि इन सबको लोकल सपोर्ट किसने मुहैया कराया था तथा कौन-कौन लोग उनके साथ समिल्लित हैं।
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर गोलीबारी होने के कुछ ही महीनों पश्चात् पनवेल स्थित उनके फार्महाउस पर सलमान पर हमला करने का षड्यंत्र लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा रचा गया था। इसमें नवी मुंबई पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नहवी, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना एवं रिजवान खान उर्फ जावेद खान के रूप में हुई है।
सभी अपराधी फार्महाउस एवं कई शूटिंग स्थलों की रेकी की थी। उन्हें सलमान खान पर Ak- 47 समेत कई अन्य हथियारों से गोलीबारी करने का आदेश दिया गया था। इतना ही नहीं पुलिस की तहकीकात में यह भी पता चला है कि सलमान खान के ऊपर जो हमला करने की योजना थी। उसके लिए हथियार पाकिस्तान से मंगाने की तैयारी थी तथा इस के लिए वहां के डोगरा नामक आर्म्स डीलर से भी संपर्क किया था।
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में ओरी को गोद में उठाकर नाचा ये मशहूर एक्टर, गुरु रंधावा ने जमाया रंग
‘आदमी कहां रोते हैं’, ‘हीरामंडी’ के सेट पर एक्टर ने कह दी ऐसी बात, डायरेक्टर ने शेयर किया किस्सा