वाशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जान एफ केनेडी की 1963 हत्या की गई थी. उनकी हत्या से संबंधित गोपनीय फाइल को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सार्वजनिक करने का फैसला किया है. शनिवार को ट्रम्प ने कहा कि इस गोपनीय फाइल को पहली बार लोगों के लिए खोला जाएगा.
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जान एफ केनेडी की हत्या 22 नवंबर 1963 को की गई थी. सरकारी दलील के अनुसार केनेडी की हत्या एक गनमैन ली हार्वेय ओसवाल्ड ने की थी. उस समय आधुनिक अमेरिका में इस हत्या को महत्वपूर्ण घटना माना गया था. इतिहासकार के अलावा इस हत्या की साजिश के बिंदुओं पर विचारने वाले लोग इस गोपनीय दस्तावेज के सार्वजनिक होने की प्रतीक्षा में थे. ट्रम्प के इस निर्णय से इन लोगों की जिज्ञासा शांत होगी.
आपको बता दें कि इस बारे में जो रिपोर्ट आई है, उसमेँ इस फाइल को सार्वजनिक नहीं करने की बात कही गई है. लेकिन ट्रम्प ने रिपोर्ट के विपरीत इसे सार्वजनिक करने का फैसला लिया है. वैसे भी ट्रम्प लीक से हटकर फैसले लेने के लिए चर्चित हैं.
यह भी देखें
पाकिस्तान की तारीफ करने के बाद भारत की ओर झुके प्रेसिडेंट ट्रंप