लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के अंतर्गत रूझानों के सामने आने और भारतीय जनता पार्टी के बहुमत की ओर अग्रसर होने के बाद यह जानकारी सामने आई है कि उत्तरप्रदेश राज्य सचिवालय के समीप कथितरूप से कुछ फाईलें फटी हुई मिली थीं। दरअसल कथित तौर पर बोराभर फाईलों को फाड़कर यहां पर फैंक दिया गया था।
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था लागू किए जाने की बात से ही अधिकारी घबरा गए हैं और अब उत्तरप्रदेश में बदलते जनमत से वे आशंकित हैं। ऐसे में कुछ लोगों ने कथित रूप से फाईलों को फाड़कर फैंक दिया है।
माना जा रहा है कि उत्तरप्रदेश में सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट राजनीतिक हलकों के ही साथ अन्य लोगों में भी चल पड़ी है। ऐसे में कहीं उत्साह है तो कहीं पर सत्ता परिवर्तन से घबराहट भी है।
विपक्ष को 2019 नही बल्कि 2024 के लिए करना होगी तैयारी
UP Election Result: शिवपाल यादव का बड़ा बयान, समाजवादियो की नही घमंड की हुई है हार
इतिहास गवाह है, यूपी में CM की कुर्सी पर कोई भी नही बैठ पाया दोबारा