अंकुश भट्ट की आगामी फिल्म '3 देव' के प्रमोशन के दौरान उन्होंने फिल्म के बारे में कहा कि, यह फिल्म धार्मिक विषय पर बनने वाली और फिल्मों से काफी अलग है. फिल्म '3 देव' की 'पीके' और 'ओह माय गॉड' से तुलना करने पर यह बात अंकुश ने काही. उन्होंने आगे बताया कि यह फिल्म और फिल्मों से थोड़ी अलग है, हम इस फिल्म में हम धर्म की नहीं बल्कि भगवान की बात कर रहे हैं. यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें 3 देव यानी ब्रह्मा, विष्णु, महेश के आधुनिक अवतार नज़र आएंगे.
बता दें कि इस फिल्म में करण सिंह ग्रोवर विष्णु के किरदार में हैं तो रवि दुबे ब्रह्मा और कुणाल रॉय कपूर शिव के किरदार में नज़र आएंगे. यह फिल्म एक जमींदार के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका किरदार बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता के के मेनोन निभाते नज़र आएंगे. इसके अलावा फिल्म में राएमा सेन, पूनम कौर और तिस्का चोपड़ा अहम् भूमिका में नज़र आएंगे. फिल्म का निर्देशन अंकुश भट्ट ने किया है जो कि 'भिंडी बाजार' और 'मुंबई मिरर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
फिल्म '3 देव' को पहले 11 मई को रिलीज़ किया जाना था पर अब थोड़ा पोस्टपोन करके 1 जून को रिलीज़ किया जाएगा.
खूंखार विलेन हैं इस एक्ट्रेस का दूसरा पति
बॉक्स ऑफिस पर जिमी शेरगिल की फिल्म दाना-पानी की अच्छी कमाई
प्रियंका चोपड़ा लेकर आ रही हैं अपना नया शो