सेंसर बोर्ड के नए अध्यक्ष 'प्रसून जोशी' भी फिल्मो में अधिक कट लगाने पर चर्चा में आ रहे है. हाल ही में उन्होंने संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'भूमि' में 12 कट लगाने का आदेश दे दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं सेंसर बोर्ड ने तो फिल्म के आइटम सांग 'ट्रिपी-ट्रिपी' को भी हटाने के लिए कह दिया है. सेंसर बोर्ड के अनुसार इस आइटम सांग का सिर्फ कुछ ही हिस्सा दिखाने लायक है इसलिए सिर्फ उसे ही फिल्म में रखा गया है.
साथ ही फिल्म में इस्तेमाल किये गए कुछ शब्द जैसे 'साली', 'आसाराम', 'गंदा पानी' को भी फिल्म से हटाने का आदेश दिया है. फिल्म में कोर्ट रूम में दर्शाया गया एक किसिंग सीन पर भी सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है. इस तरह से कई आपत्तिजनक सीन्स और डॉयलोग्स के कारण सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुल 12 कट लगाने का आदेश दिया है.
इस मामले में फिल्म के डायरेक्टर 'ओमंग कुमार' का कहना है कि उन्हें पहले ही अंदाज़ा था कि फिल्म में इस तरह के कट लगाने की बात हो सकती है. वैसे कुछ समय पहले संजय दत्त ने भी अपनी फिल्म में सनी लियोनी के आइटम सांग 'ट्रिपी-ट्रिपी' को वल्गर बताया था. संजय ने कहा था कि यह सांग फिल्म की स्क्रिप्ट के अनुसार नहीं है. आपको बता दे कि फिल्म में 'संजय दत्त' और 'अदिति राव हैदरी' लीड रोल में है. फिल्म में संजय दत्त अदिति के पिता का रोल कर रहे हैं. फिल्म 'भूमि' 22 सितंबर 2017 को रिलीज होगी.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
Happy Birthday 'शबाना आजमी': जिन्हे जया बच्चन को देखकर फिल्मों में आने का जूनून सवार हुआ
'अक्सर 2' का बोल्ड सॉन्ग 'जाना वे' रिलीज....
बनना चाहते थे फुटबॉलर, बन गए Actor