दिनों दिन बढ़ रहा कोरोना का काहर आज पूरी दुनिया में मौत का साया बनता जाए रहा है. वहीँ इस वायरस की चपेट में आने से 18000 से अधिक लोगों की जाने ले चुका है. वहीं अब इस वायरस का असर धीरे-धीरे करके खेल जगत पर भी देखने को मिल रहा है. जिसके करना अब तक कई खेल भी रद्द्द किये जा चुके है. अंतरराष्ट्रीय तैराकी महासंघ (फिना) ने कहा है कि वह ओलंपिक 2020 खेलों के 2021 के गर्मियों तक टलने के कारण अगले साल होने वाली अपनी विश्व चैंपियनशिप को आगे खिसकाने के लिए तैयार है. विश्व चैंपियनशिप जापान के फुकुओका में 16 जुलाई से एक अगस्त 2021 की बीच आयोजित होनी थी.
वहीं इस बात की जानकारी मिली है कि यह पहला मौका है जब किसी बीमारी की वजह से खेलों का महाकुंभ कहलाए जाने वाला ओलंपिक टाल दिया गया है. प्राणघातक बन चुके कोरोनावायरस के चलते अब 23 जुलाई 2020 से शुरू होने वाले यह खेल 2021 में होंगे.
रिपोर्टस के अनुसार इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी यानी IOC अंत तक कोशिश करती रही कि खेल तय समय पर शुरू हो जाए, लेकिन ऐसा हो न सका और मंगलवार को जापानी पीएम शिंजो आबे ने ओलंपिक को टालने का अधिकारिक एलान कर ही दिया.
Hockey को लगा बड़ा झटका, कुछ दिनों के लिए टला मैच
खिलाड़ियों के लिए बड़ी खबर, अगले साल भी टोक्यो 2020 के नाम से ही होगा ओलंपिक का आयोजन
टोक्यो ओलंपिक: जापान की मेहनत हुई जाया, कोरोना की वजह से रद्द हुआ मैच