कॉरपोरेट टैक्स को कम करने को लेकर वित्त मंत्री ने कही यह बात

कॉरपोरेट टैक्स को कम करने को लेकर वित्त मंत्री ने कही यह बात
Share:

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉरपोरेट टैक्स को धीरे-धारे कम करने का भरोसा दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार उन कारोबारियों की मदद करेंगें जो अर्थव्यवस्था के विकास में सकारात्मक योगदान करेंगे। इसके लिए400 करोड़ रुपये से अधिक की सालाना टर्नओवर वाली कंपनियों पर भी कॉरपोरेट टैक्स की दर को धीरे-धीरे घटाकर 25 फीसद पर लाया जाएगा। चालू वित्त वर्ष के लिए बीते माह पेश आम बजट में सीतारमण ने 400 करोड़ रुपये तक की सालाना टर्नओवर वाली कंपनियों पर कॉरपोरेट टैक्स की दर को 30 फीसद से घटाकर 25 फीसद करने की घोषणा की गयी थी।

इससे पहले बीते साल में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 250 करोड़ रुपये तक की सालाना टर्नओवर वाली कंपनियों पर कॉरपोरेट इनकम टैक्स की दर को घटाकर 25 फीसद कर दी थी। राष्ट्रसेविका समिति की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स की दर को क्रमिक रूप से घटाया जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई। वित्तमंत्री ने पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए भाषण में कही गई बात को दोहराया कि सरकार भारत में संपत्ति का सृजन करने वालों को हर तरह का समर्थन देगी।

वित्त मंत्री सीतारमण ने न्यूजपिंट्र पर 10 फीसद कस्टम ड्यूटी को हटाने की मांग लगभग खारिज कर दी। उन्होंने बताया कि यह ड्यूटी घरेलू उत्पादकों को बढ़ावा देने के इरादे से लगाई गई है और जो न्यूजपिंट्र का आयात करना चाहते हैं उन्हें ज्यादा टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा। दरअसल अब तक न्यूजपिंट्र के आयात पर कोई शुल्क नही था। वित्त मंत्री ने इस साल आम बजट में यह ड्यूटी लगा दी थी। घरेलू प्रिंट उद्योग कागज की डिमांड पूरी नहीं कर पाते।

Maharashtra Floods 2019: मुकेश अंबानी ने 5 करोड़ और बिग बी ने 51 लाख रुपये का योगदान दिया

डीजल के भाव में आई गिरावट, जानें नई कीमत

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने रियल स्टेट उद्योग को दी राहत, किया यह ऐलान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -