दुनिया के ताकतवर देशों में शामिल ब्रिटेन के दीर्घकालीन वीजा शुल्क में भारी इजाफा कर दिया गया है. इस कदम से भारतीय भी प्रभावित होंगे. ब्रिटेन के भारतवंशी वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने अपने पहले बजट में भारत समेत दूसरे देशों से आने वाले विदेशियों के लिए वीजा महंगा करते हुए अनिवार्य स्वास्थ्य शुल्क में भारी बढ़ोतरी का एलान किया है. इंफोसिस संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद सुनक को पिछले माह वित्तमंत्री बनाया गया था.
अभी 'कोरोना' से नहीं मिलेगा छुटकारा, और अधिक फैलेगा वायरस, अमेरिकी वैज्ञानिक का दावा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुनक ने इमिग्रेशन हेल्थ सरचार्ज (आइएचएस) को 400 पौंड (करीब 38 हजार रुपये) से बढ़ाकर 624 पौंड (करीब 60 हजार रुपये) करने की घोषणा की. 39 वर्षीय सुनक ने संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कामंस में बुधवार को अपने बजट भाषण में कहा, 'प्रवासी हमारी नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) का लाभ उठाते हैं. हम सभी चाहते भी हैं कि वे ऐसा करते रहे, लेकिन यह भी सही है कि लोग जो कुछ पाते हैं, उसका भुगतान करें.
कोरोना से जूझ रहे दक्षिण कोरिया को एक और झटका, मरीजों को हो रही ये गंभीर समस्या
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले से सरचार्ज है, लेकिन यह लोगों को मिलने वाले लाभ को पूरी तरह नहीं दर्शाता है. इसलिए हम आइएचएस को बढ़ा रहे हैं.' इस बढ़ोतरी की उम्मीद तभी से की जा रही थी, जब गत दिसंबर में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने घोषणापत्र में इसे शामिल किया था. विदेशी छात्रों के लिए भी आइएचएस 300 पौंड (करीब 28 हजार रुपये) से बढ़ाकर 470 पौंड (करीब 45 हजार रुपये) करने की तैयारी है.
कोरोना वायरस से लड़ने में सबसे अधिक कारगर है आपका साबुन, सैनिटाइजर पर बर्बाद ना करें पैसा
देश के 70 फीसद लोगों को शिकार बना सकता है कोरोना, जर्मनी की चांसलर का दावा
अगले 16 सालों तक रूस के राष्ट्रपति रह सकते हैं पुतिन, संसद में पास हुआ प्रस्ताव