सरकार ने टेलीविजन इंडस्ट्री को दी बड़ी राहत, किया यह ऐलान

सरकार ने टेलीविजन इंडस्ट्री को दी बड़ी राहत, किया यह ऐलान
Share:

नई दिल्लीः केंद्र सरकार भले ही मीडिया के सामने यह मानने को तैयार न हो कि देश में मंदी है। मगर सरकार इस चुनौती से भलीभांति परिचित है। इसलिए सरकार उद्योग और धंधों को समय - समय पर कुछ न कुछ रियायत देने का ऐलान कर रही है। सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था को सुचारू करने का काफी दवाब है। सरकार ने टेलीविजन इंडस्ट्री को राहत देते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने ओपन सेल टीवी पैनल के इम्पोर्ट पर पांच प्रतिशत के सीमाशुल्क को हटाने का निर्णय लिया है।

एलईडी और एलसीडी टीवी बनाने के लिए इन पैनलों का उपयोग किया जाता है। टीवी इंडस्ट्री ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे घरेलू स्तर पर टेलीविजन के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। वित्त मंत्रालय ने कहा कि, एलसीडी और एलईडी टीवी के मैन्यूफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले ओपन सेल टीवी पैनल (15.6 इंच और उससे ऊपर) पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। सरकार ने चिप ऑन फिल्म, प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली (पीसीबीए) और सेल (ग्लास बोर्ड / सब्सट्रेट) के आयात पर लगे सीमाशुल्क को भी हटा लिया है।

ये सामान ओपन सेल टीवी पैनल बनाने में उपयोग किए जाते हैं। सरकार ने 30 जून 2017 को पैनल के आयात पर पांच प्रतिशत का सीमा शुल्क लगाया था। कई टीवी निर्माता कंपनियों समेत कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एप्लाइंसेस मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन ने इस कदम का विरोध किया था और इसे हटाने की मांग की थी।सरकार ने यह निर्णय आगामी त्योहारी सीजन में होने वाले सेल को देखते हुए लिया है।

सोने चांदी के दामों में फिर आया उछाल, जानिए क्या हैं आज के रेट

इस जापानी एजेंसी ने बताया, तेल की बढ़ती कीमतों का क्या होगा भारत पर असर

अमेरिका और सऊदी के बीच कच्चे तेल के निर्यात में नंबर एक पर रहने की रेस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -