वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) में अधिकारी बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका है. इसके लिए वित्त मंत्रालय में असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के पदों पर अप्लाई करने के लिए सिर्फ 3 दिन शेष हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स वित्त मंत्रालय के finmin.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक http://davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng के माध्यम से भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक http://davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_15101_2_2122b.pdf के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 7 मार्च (विज्ञापन प्रकाशित होने के 45 दिन तक)
शैक्षणिक योग्यता:-
कैंडिडेट्स को AAO (सिविल) /SAS या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
आयुसीमा:-
कैंडिडेट्स की आयु आवेदन प्राप्ति की आखिरी दिनांक तक अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष से कम होनी चाहिए.
बिडेन का 'मेक इन अमेरिका' आर्थिक दृष्टि का वादा करता है
भारत सरकार में नौकरी पाने के लिए बचे हैं कुछ ही दिन, 12वीं पास करें आवेदन
10वीं पास युवाओं के लिए यहां निकली नौकरियां, बिना परीक्षा होगी भर्ती