शहीद जवान आलोक राव के परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद, एक सदस्य को नौकरी - सीएम योगी का ऐलान

शहीद जवान आलोक राव के परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद, एक सदस्य को नौकरी - सीएम योगी का ऐलान
Share:

लखनऊ: उत्तरपूर्व राज्य मणिपुर में नक्सलियों के साथ हुए एनकाउंटर में शहीद चंदौली के जवान अलोक राव के परिवार वालों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद के साथ ही एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह ऐलान किया है। जवान का पार्थिव शरीर भी शुक्रवार की सुबह विमान से वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पहुंचा। वहां से चंदौली के लिए रवाना किया गया। 

रिपोर्ट के अनुसार, असम राइफल्स में तैनात जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद आलोक राव के नाम पर करने का भी ऐलान किया। सीएम योगी ने शहीद आलोक राव के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। राज्य सरकार द्वारा शहीद जवान के परिवार को हर सम्भव मदद दी जाएगी।

बता दें कि, चंदौली के शहाबगंज थाना क्षेत्र के रसिया गांव के रहने वाले असम रायफल के जवान आलोक कुमार राव (22) के साथ मणिपुर में 10 मई को नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में आलोक जख्मी हो गए थे। बुधवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था।

शिवलिंग है या फव्वारा! आखिर सच्चाई क्यों नहीं जानना चाहता मुस्लिम पक्ष ? कार्बन डेटिंग रुकवाने सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

सिद्धारमैया को सीएम बनाने से खुश नहीं हैं शिवकुमार के भाई, कांग्रेस हाईकमान के फैसले पर कही ये बात !

कौन जात हो ? अब नहीं पूछ पाएगी बिहार सरकार! सुप्रीम कोर्ट ने जातीय जनगणना पर लगाई रोक

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -