'दहेज़ मांगता है पति, मुझे जिन्दा जलाने की कोशिश की..', सपा नेता पर पत्नी ने लगाए संगीन आरोप, केस दर्ज

'दहेज़ मांगता है पति, मुझे जिन्दा जलाने की कोशिश की..', सपा नेता पर पत्नी ने लगाए संगीन आरोप, केस दर्ज
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सौरभ सिंह की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रहीं हैं. दरअसल, विश्वनाथगंज सीट से चुनाव लड़ने वाले सौरभ सिंह सहित 3 लोगों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सौरभ सिंह पर ये आरोप उनकी पत्नी ने लगाए हैं, पत्नी का कहना है कि सौरभ ने उन्हें जिंदा जलाने की भी कोशिश की है.

सपा नेता सौरभ सिंह की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सौरभ आए दिन उनके पिता संजय सिंह और उनकी मां दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं और उनके साथ मारपीट करते हैं. दहेज की मांग पूरी न होने पर वो दो बार जिंदा जलाने दी कोशिश भी कर चुके हैं. वह रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आ चुकी हैं और किसी भी दिन उनकी हत्या हो सकती है. इस मामले में लालगंज प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि, 'सौरभ सिंह की पत्नी का आरोप है कि उसके पति, सास और सुसर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते है, जिंदा जलाने और मारपीट का आरोप लगाया, शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू की गई है.'

सौरभ सिंह की पत्नी सुनैना सिंह सेंगर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. बता दें कि सौरभ सिंह विश्वनाथगंज विधानसभा से सपा के चुनाव चिन्ह पर 2022 का चुनाव लड़ चुके हैं. सुनैना को सपा प्रमुख अखिलेश यादव परिवार का बेहद ख़ास बताया जाता है. बताया जाता है कि सुनैना ने ही अपने पति सौरभ सिंह को सपा से टिकट दिलवाया था. 20 अप्रैल को हुई मारपीट की शिकायत लेकर सुबह पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल से मिलने सुनैना अपने भाई और तीन वर्षीय पुत्र के साथ पहुंची थीं. SP से मिलने के बाद घर पहुंची सुनैना ने आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट की गई और उसेसे जिन्दा की कोशिश की गई थी. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पिंक फ्लोरल ड्रेस में नुसरत ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें

उपचुनाव सीट पर CM धामी ने किए ये 10 बड़े ऐलान

पीएम मोदी से गर्मजोशी के साथ मिले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, बोले- Narendra, My Khaas Dost!

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -