मुंबई: तालिबानियों के आतंक की तुलना ‘हिंदुत्व’ से किए जाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के ख़िलाफ़ अब हिंदू आईटी सेल ने FIR दर्ज करवाई है। ये प्राथमिकी असम के हाथीगाँव (Hatigaon) थाने में हुई है। इस मामले पर समूह के रिक्रूटमेंट हेड सांतनु साकिया (Santanu Sakia) द्वारा शिकयत दी गई थी।
If there would have been a Hindutva Terr0r in the country, India wouldn't have been a thriving country of other religions. India has always been respectful of all religious beliefs and will always be.
— Hindu IT Cell (@HinduITCell) August 17, 2021
Just try even for once to associate other religions with Terr0r ! https://t.co/g9aoeZIe2V
इस मामले में शिकायत मिलने के कुछ घंटे के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वरा भास्कर के ख़िलाफ़ धारा 67 ए और 295 ए के तहत मामला दर्ज हुआ है। असम के अलावा हिंदू आईटी सेल की तरफ से इस मामले पर एक FIR गुजरात में भी दर्ज की गई है। हिंदू आईटी सेल के सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर अक्षित सिंह का कहना है कि समूह कानूनी तरीके से धर्म के लिए काम करता है। अभी तक इस समूह ने लगभग 500 शिकायतें करवाई हैं और इनमें 24 में FIR भी हुई है। इस प्लेटफॉर्म के फाउंडर विकास पांडे और रमेश सोलंकी हैं। स्वरा भास्कर मामले में हिंदू IT सेल का पक्ष स्पष्ट है कि वो अपने धर्म के खिलाफ किसी भी किस्म की नफरत को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानियों के कब्जे के बाद स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'हम तालिबान के आतंक पर हैरानी और दुःख प्रकट करते हुए ‘हिंदुत्व आतंकवाद’ की प्रशंसा नहीं कर सकते। ऐसा भी नहीं हो सकता कि हम तालिबान के आतंक पर चुप बैठें और ‘हिंदुत्व आतंकवाद’ पर आक्रोश व्यक्त कारण। हमारे मानवीय व नैतिक मूल्य इस पर आधारित नहीं होने चाहिए कि अत्याचारी कौन है और पीड़ित कौन है।'
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की सगाई पर अभिनेता के पिता ने तोड़ी चुप्पी
वीगन खाना खाने टेंड्रिल रेस्टोरेंट पहुंचे विरूष्का, तस्वीरें वायरल