जमीन घोटाला केस में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम सीएम आवास पहुंच गई है. सीएम आवास पर विधायक भी मौजूद रहे. वहीं रांची में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था भी की गई. जगह-जगह फोर्स की तैनाती कर दी गई थी. ईडी के समन पर हेमंत सोरेन ने खुद ही ईडी के जवाब में दोपहर का ही टाइम दिया था. हाल ही में हेमंत सोरेन अचानक से गायब भी हो गए थे, इसमें बाद ईडी उनकी तलाश में जुट गई थी. हालांकि सोमवार की देर रात को हेमंत सोरेन फिर रांची पहुंच आए.
-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ईडी अधिकारियों पर FIR दर्ज कराया गया है. यह एफआईआर ST-SC थाने में दर्ज कराई गई है. दिल्ली में ईडी अधिकारियों की छापेमारी के विरुद्ध यह FIR दर्ज कराई गई है. ईडी की टीम सीएम हेमंत सोरेन से सीएम आवास पर पूछताछ कर रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की जा चुकी है.
सत्तारूढ़ गठबंधन (49)
JMM (29)
कांग्रेस (16)
NCP (1)
CPI (ML) L (1)
RJD (1)
विपक्षी एनडीए (31)
BJP (25)
AJSU (3)
IND (3)
बजट 2024: मोबाइल, टीवी और दूसरे गैजेट्स होंगे सस्ते, इलेक्ट्रिक सेक्टर के लिए क्या है उम्मीद?