नई दिल्ली: असम एनआरसी मुद्दे पर गृह युद्ध और रक्तपात की चेतावनी देने पर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ असम के डिब्रुगढ़ जिले के नाहरकटिया पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई गई है. ममता पर जनता की सांप्रदायिक सद्भावना को नुकसान पहुँचाने का आरोप है. बीजेपी युवा मोर्चा के 3 कार्यकर्ताओं ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि ममता, असम में एनआरसी की शांतिपूर्ण प्रक्रिया को नुकसान पहुंचा रही है.
NRC पर बोली मायावती, दस्तावेज नहीं तो क्या देश से निकाल दोगे
दरअसल, असम एनआरसी ड्राफ्ट को लेकर भड़की हुई टीएमसी अध्यक्ष कल इसी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिली थीं. राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद ममता ने चेतावनी भरे लफ़्ज़ों में कहा था कि अगर पश्चिम बंगाल में एनआरसी जांच करने की कोशिश की गई तो देश में गृहयुद्ध छिड़ जाएगा और भीषण रक्तपात होगा. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो बंगाल में भी एनआरसी लागू किया जाएगा.
NRC पर SC का फरमान, 40 लाख लोगों पर नहीं होगी कार्यवाही
ममता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है, लेकिन ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि असम एनआरसी जांच में 40 लाख लोगों के पास भारतीय होने का सबूत न होने के कारण उन्हें बांग्लादेशी घुसपैठिया माना जा रहा है और ममता उनके समर्थन में उतरी हुई है.
खबरें और भी:-
असम NRC ड्राफ्ट: बांग्लादेश का भारत को दो टूक
EDITOR DESK: हंगामा क्यों है बरपा?
घुसपैठियों पर अपना स्टैंड स्पष्ट करे विपक्ष: अमित शाह