मुंबई: महाराष्ट्र के साइबर विभाग ने ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart, Etsy, AliExpress, Teeshopper तथा उन ऑनलाइन विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जो इन प्लेटफॉर्म पर दाऊद इब्राहिम एवं लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीरों वाली टी-शर्ट बेच रहे थे। आरोप है कि इस बिक्री के माध्यम से ये प्लेटफॉर्म गैंगस्टरों तथा आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित व्यक्तियों को ग्लैमराइज और प्रमोट कर रहे हैं।
वही एक अफसर ने कहा कि आपराधिक व्यक्तित्वों को आदर्श मानने वाले उत्पाद समाज के लिए एक बड़ा खतरा पैदा करते हैं, जो युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। उन्होंने बताया, "साइबर सुरक्षा अफसरों द्वारा ऑनलाइन निगरानी के चलते यह पाया गया कि फ्लिपकार्ट, अलीएक्सप्रेस, Teeshopper और Etsy जैसे मार्केटप्लेस पर लॉरेंस बिश्नोई एवं दाऊद इब्राहिम जैसे गैंगस्टरों की महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट बेची जा रही थीं।"
हाल ही में, ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टी-शर्ट बेचने की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। विवाद बढ़ने पर मीशो ने इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने इस प्रोडक्ट को वेबसाइट और ऐप से हटा दिया है। सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा था कि मीशो पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टी-शर्ट 150 से 220 रुपये तक की कीमत में बेची जा रही थी।
फिल्म मेकर आलीशान जाफरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस टी-शर्ट की बिक्री को लेकर सवाल उठाए तथा इसे देश में ऑनलाइन रेडिकलाइजेशन का उदाहरण बताया। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि इस प्रकार की टी-शर्ट्स युवा पीढ़ी में गलत आदर्श स्थापित कर सकती हैं तथा यह एक गंभीर मुद्दा है, क्योंकि ऐसे उत्पाद अपराधियों के प्रति सहानुभूति बढ़ा सकते हैं।
'अपना गाँव अपनी सरकार, करो चुनाव का बहिष्कार..', झारखंड में नक्सलियों के पोस्टर
खेत की जुताई कर रहे थे किसान, अंदर से निकली ऐसी चीज़, रह गए हैरान
सुप्रीम कोर्ट के जजों की छुट्टियों में हुई कटौती..! रिटायरमेंट से पहले CJI का फैसला