उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर आग लगने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. यह आग सुखेर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कैमिकल फैक्ट्री में सोमवार को लगी है. वही इस आग की चपेट में आए 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है. फ़िलहाल इस बात की पुष्टि नही की जा सकी की इस आग पर कब तक काबू पा लिया जाएगा. आग लगने का वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि, आग दोपहर 3 बजे लगी थी. वही फैक्ट्री में मार्बल ट्रीटमेंट प्रोडक्ट, सॉल्वेंट, एप्रोक्स और काफी मात्रा में अन्य कैमिकल्स होने से आग लगते ही धमाके होना शुरू हो गए. वहां लगभग 10-12 धमके हुए साथ ही 300 मीटर आग की लपटें उठीं. वही आग बुझाने के लिए पहुँची फायर ब्रिगेड की 25 गाड़िया घटना स्थल पर खाली होने जा जाने के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
बताया जा रहा है कि कैमिकल होने के कारण पानी के छिड़काव से आग और उठ रही है. ऐसे में स्पेशल गाडिय़ों का इंतजाम किया जा रहा है. जिससे फोम के माध्यम से आग पर काबू पाया जा सके.
गहनों की दुकान पर चोरों का धावा,तीसरी आँख ने देखी चोरी
जब जागी 55 साल के बूढ़े की हवस, बेटी की सहेली को बनाया बच्चे की मां
गर्ल फ्रेंड ने कराई अंतरराष्ट्रीय तैराक की हत्या