कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां के एसएसकेएम सरकारी चिकित्सालय में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आगजनी के कारणों की अभी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन हादसे के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में किसी भी मानवीय और अमानवीय नुकसान का भी अभी तक आंकलन नहीं हो पाया है।
दरअसल चिकित्सालय भवन में ही बड़े पैमाने पर मरीज मौजूद थे। माना जा रहा है कि आगजनी के चलते चिकित्सालय भवन में ही काफी मरीज फंसे रह गए। इन मरीजों को निकालने का कार्य किया गया। आग लगने के बाद जब लोगों को जानकारी मिली तो वे आग बुझाने और प्रभावितों की मदद करने के लिए दौड़े। कुछ लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दे दी।
तो दूसरी ओर फायरब्रिगेड को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग के फायर फायटर्स ने आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया। सबसे बड़ी मुश्किल यह थी कि चिकित्सालय के 4 थे माले पर आग लगी थी। जिसके कारण राहत कार्य में मुश्किल हुई। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में राहत कार्य किया जा रहा है और आग से प्रभावित क्षेत्र के बाद विभिन्न मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है।