मुंबई : महानगर में कमला मिल्स कंपाउंड के पास एक निर्माणाधीन इमारत में आग लग गई है। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। बताया जा रहा है कि आग सुबह सात बजे के करीब पांचवीं मंजिल पर लगी। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जानकारी के लिये बता दे मुंबई में इमारतों में आग की घटना लगातार बढ़ती जा रही है.
मेघालय : खनिकों के बचाव अभियान में तेजी, आज से नौसेना भी होगी शामिल
लगातार बढ़ रही है घटनाएँ
प्राप्त जानकारी अनुसार मुंबई में आग लगने की वारदात बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले गुरुवार शाम शहर के चेंबूर इलाके में तिलक नगर के गणेश गार्डन स्थित सरगम सोसाइटी में भीषण आग लग गई थी। आग सोसाइटी की 14वीं मंजिल पर लगी थी। जिसमें करीब सात लोगों की मौत हो गई। वही इससे पहले दिसंबर माह में कमला मिल्स में स्थित मोजोस बिस्त्रो और वन-अबव पब में आग लग गई थी। जिसमें 14 लोगों की मौत हुई। जब दमकल विभाग ने इसकी जांच की तो दोनों पबों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित कई खामियां पाई गईं। वहीं दोनों पबों को बिना फायर ऑडिट के मंजूरी मिलने की बात भी पता चली।
लगातार चेतावनियों के कारण बच गया आसमान में होने वाला भयंकर धमाका
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 6 साल में आग की 29,140 घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं। इनमें मरने वालों की संख्या का आंकड़ा करीब 300 बताया गया है।
आज होगा इन राशिवालों को बहुत बड़ा फायदा, इन्हे झेलनी पड़ सकती है नुकसानी
बीजेपी शासित इस राज्य में हैं सबसे अधिक पिछड़े जिले, नीति आयोग ने जारी की सूची