ग्वालियर रेलवे स्टेशन में भड़की भीषण आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

ग्वालियर रेलवे स्टेशन में भड़की भीषण आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
Share:

इंदौर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन में उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित कैंटीन में आग लगी देखी. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 में सिलेंडर लीक होने के कारण भीषण आग लग गई. जिसके बाद आग ने भयानक रूप ले लिया और कैंटीन से लपटें उठने लगी. वहीं आग देखने के बाद लोग बुरी तरह से भयभीत हो गए और यहां वहां भागने लगे. जिसके बाद पुलिस की सहायता से लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.

वहीं आग की सूचना मिलने पर आरपीएफ पुलिस ने फायर ब्रिगेड को कैंटीन में आग लगी होने की खबर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने का काम आरम्भ किया. फायर ब्रिगेड को कैंटीन में लगी आग में नियंत्रण पाने में लगभग 2 घंटे से अधिक का समय लग गया, किन्तु किसी तरह से आग बुझा दी गई. हालांकि आग बुझने तक कैंटीन पूरी तरह से जलकर रख बन गई, हालाँकि, किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है.

कैंटीन में लगी आग ने रेलवे टिकट काउंटर को भी अपनी जद में ले लिया, जिससे कार्यालय में रखे टिकट रोल भी जलकर रख हो गए. जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया. आग देखकर वेटिंग रूम में बैठे लोग भी तत्काल बाहर की ओर भाग गए और घंटों तक भीतर नहीं आए. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना लगभग 4.30 बजे की है.  

खबरें और भी:-

66वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स : हर साल मई में आयोजन, इस बार चुनाव के बाद विजेताओं की घोषणा

लगातार चौथे दिन कमजोरी के साथ खुला रुपया

बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में नजर आई जोरदार बढ़त

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -