शार्ट सर्किट से भड़की भीषण आग, चार युवकों की जलकर दुखद मौत

शार्ट सर्किट से भड़की भीषण आग, चार युवकों की जलकर दुखद मौत
Share:

गुरुग्राम: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव में देर रात एक घर में आग लगने से चार युवकों की मौत हो गई। यह घटना जे ब्लॉक के एक मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई, जहाँ आग ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया। हादसे के वक्त मृतकों के परिजन घर के अन्य कमरे में सो रहे थे। मरने वाले चारों युवक बिहार के रहने वाले थे और गुरुग्राम में किराए पर रहते थे। उनकी उम्र क्रमशः 17, 22, 24, और 28 साल थी।

इसी दौरान, गुरुग्राम के बसई रोड पर भी एक अन्य आग लगने की घटना हुई, जहाँ एक मकान में आग फैलने से कई लोग फंस गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने के प्रयास जारी रखे। इससे पहले, साउथ वेस्ट दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में एक मकान में आग लगने से एक परिवार के पाँच लोग झुलस गए थे। यह घटना सनी बाजार रोड स्थित नंद भवन नामक बिल्डिंग में हुई, जहाँ घायलों को तुरंत अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

हरियाणा के सोनीपत जिले में पिछले महीने एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। यह हादसा रिढाऊ गाँव के एक घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ था, जहाँ आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थिति को नियंत्रण में लिया था।

'अवैध मस्जिदों के खिलाफ आवाज़ उठाई तो गृहयुद्ध..', किसे धमका रहे कांग्रेस नेता राशिद अल्वी?

'मंदिर जाकर माफ़ी मांग लो, टपकवा ना दे..', सलमान को राकेश टिकैत ने दी सलाह

महाराष्ट्र में नहीं हो रहा आचार संहिता का पालन, जब्त हुई 100 करोड़ से ज्यादा-रकम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -