आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा के SN मेडिकल कॉलेज में आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया है. मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में धुंआ भर आया. इसके बाद अस्पताल में एडमिट मरीजों को फ़ौरन बाहर निकाला गया. अभी मरीजों को बाहर सड़क पर लिटाया गया है. इसकी सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप मचा हुआ है.
मौके पर दमकल की कई गाड़ियां भी पहुंच चुकी है. चीफ फायर ऑफिसर (CFO) एआर शर्मा ने कहा कि बेसमेंट में भरे कूड़े में आग लग गई थी, जिसका धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया था, धुआं फैलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया और तीमारदार अपने-अपने मरीजों को लेकर यहां-वहां भागने लगे, यहां अनुमानित 20 से 25 मरीज थे जिन्हें दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है.
मौके पर मौजूद तीमारदार रवि शर्मा ने कहा कि, 'ऊपर बिजली का काम चल रहा था, इसी बीच अचानक आग लग गई थी, इसके बाद हम आनन-फानन में अपने मरीजों को लेकर बाहर आए और यहां जमीन पर लिटा दिया. मरीजों को बहुत समस्या हो रही है. यहां पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिस फ्लोर पर आग लगी थी वहां पर लगभग 70 मरीज भर्ती थे.'
भारत में अवैध रूप से कैसे घुस जाते हैं रोहिंग्या, वोट भी देने लगते हैं.., NIA ने खोला बड़ा राज़
गलती से पाकिस्तान में कैसे जा गिरी भारतीय मिसाइल ? राजनाथ सिंह ने संसद में दिया जवाब
4000 किलो बारूद से महज 9 सेकंड में ध्वस्त कर दिए जाएंगे 40 मंजिला ट्विन टावर.. जानिए क्यों ?